स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर हुआ ध्वजारोहण, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

स्वतंत्रता दिवस पर छकतला में प्रभात फेरी गांव के प्रमुख मार्ग से निकालीं गई, जगह जगह तिरंगा रोहण किया गया, सोसायटी, पुलिस चौकी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय, विश्राम गृह, में झंडा रोहण कर राष्ट्र गान किया गया, 79वें स्वतंत्रता दिवस की सभी ने एक दुसरे को बधाई देते हुए पुरे गांव का भ्रमण किया गया, आखिर में ग्राम पंचायत के कार्यालय पर झंडा रोहण कर आम सभा रखीं गई।

सर्व समाज के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, इस कार्यक्रम में शामिल गांव के वरिष्ठ रमणलाल जी वाणी, सुरेश ठकराला सरपंच, लक्ष्मण सिंह सस्तियां सचिव, उपसरपंच अम्बी बामनिया, पैसा एक्ट के अध्यक्ष ज्ञानजी भाई, भुपेंद्र राठौड़, सुनिल वाघेला, अश्विन राठौड़, अमीर मसुंरी,योगेश वाघेला, वीर सिंह, राहुल, राजेश चौकियां, पियुष, आयुष, वंश, मुकेश, महेश, इरफान मंसुरी,विजयदास जी, जोगेंद्र, गुलाब बाबा, ढुबला भाई,हमीद, रियाज़ पटेल,कोटवार आदि मौजूद रहें।

उधर पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में 79 वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कक्षा 10 वीं में 100% परीक्षा परिणाम रहने से सभी विषय शिक्षकों को संस्था प्राचार्य एवं सरपंच श्री सुरेश ठकराला, उपसरपंच अम्बी बामनिया एवं आमीर मंसुरी मंगल सिंह भयडिया की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। साथ ही सबसे अधिक उपस्थिति वाली कक्षा नर्सरी से 10 वीं तक और मासिक टेस्ट जुलाई 2025 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु कक्षा 6टी से 10 तक कि छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कक्षा नर्सरी से 5 वीं के शिक्षकों भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्राचार्य श्री छितुसिंह बामनिया तथा संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.