ग्राम पंचायत  सेजावाड़ा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत RE- KYC कैंप का आयोजन किया

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा RE-KYC हेतु सभी लंबित खातों में KYC प्राप्त करने का कार्य किया जा  रहा हे । इसी संदर्भ में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वार वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत शाखा भाभरा द्वारा ग्राम पंचायत सेजावाडा में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रधान कार्यालय इंदौर  से महाप्रबंधक देवदत्त,  झाबुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक रविन्द्र कुमार सुथार एवं शाख  विभाग से मनीष तिवारी ग्राम पंचायत सेजावाड़ा से सरपंच, सचिव, पटवारी एवं  सभी ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम भाभरा शाखा प्रबंधक धरमसिंह मीणा द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् मनीष तिवारी द्वारा बैंक की विभिन्न कृषि आधारित ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उसके उपरांत क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा ग्रामवासियों को RE-KYC की महत्ता के बारे में  बताया गया तथा बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल धोखाधड़ी की हो रही घटनाओं के संबंध में चर्चा व सतर्क किया गया। महाप्रबंधक द्वारा वित्तीय समावेशन की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना के के बारे में विस्तृत जानकारी एवं योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया,सभी को बैंक खातों में KYC करवाने व खाते को सक्रिय बनाए रखने हेतु समझाइश दी गई तथा मुख्य अतिथियों द्वारा शाखा भाभरा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थीको राशि रु 2 लाख का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में शाखा भाभरा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.