स्वतंत्रता दिवस से पहले पिटोल में निकली विशाल तिरंगा यात्रा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल नगर में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले धूमधाम से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों देशभक्तों ने मोटरसाइकिलों पर हिस्सा लिया। उनके हाथों में तिरंगा था और वे देश प्रेम के नारे लगा रहे थे, जिससे पूरा माहौल गूंज उठा।

यह यात्रा ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम, एकता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान तीन अलग-अलग रैलियां निकाली गईं। युवा संगठन ने खेल मैदान से दोपहिया वाहनों की रैली निकाली, जबकि ग्राम पंचायत ने बस स्टैंड से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए अपनी रैली का समापन वहीं पर किया। इसके अलावा, पुलिस विभाग द्वारा भी पुलिस चौकी से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो नगर का भ्रमण कर वापस चौकी पर समाप्त हुई।

यह आयोजन पूरे झाबुआ जिले और मध्यप्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हो रही तिरंगा यात्राओं का एक हिस्सा था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.