वीर दुर्गादास जयंती पर छकतला में निकली शोभयात्रा

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला

वीर दुर्गादास जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान निकाली गई शोभायात्रा छकतला के प्रमुख मार्ग से होते हुए मंडी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वीर दुर्गादास के जयकारे लगायें, डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, राठौड़ समाज की महिलाओं ने नृत्य कर शोभा यात्रा को सुशोभित किया। एक जैसे ड्रेस कोड में दिखें समाजजन, कार्यक्रम में प्रतिवर्ष वीर दुर्गादास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता आ रहा हैं, मुख्य अतिथि संतोष जी वर्मा गायत्री शक्तिपीठ आलीराजपुर एवं राधेश्याम राठौड़ आली, जगदीशभाई राठौड़, भुपेंद्र राठौड़, लखन राठौड़, संचालन अजय राठौड़ ने किया, कार्यक्रम में चुटकुले, नृत्य, कविता एवं वीर दुर्गादास जी कार्यक्रम में शामिल महेश राठौड़, अश्विन,महेश, सीताराम, लक्ष्मीनारायण, दिनेश, धमेंद्र,गोलु, मनीष,प्रकाश, सुखलाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.