प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब रात्रि में भी रहेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, ग्रामीण हर्ष

0

विजय मालवी, बड़ी खट्टाली

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली पर शासन द्वारा 3 चिकित्सकों की पद स्थापना की गई है लेकिन इस स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रि को कोई भी चिकित्सक नहीं रहता था मात्र 1 नर्स के भरोसे रात्रि को अस्पताल संचालित होता था जब इसकी महत्वपूर्ण खबर गत दिनों आलीराजपुर लाइव ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था उसके बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया।

ग्राम पंचायत के सरपंच चेनसिंह डावर पंचायत प्रतिनिधी रमेश मेहता,मदन लड्ढा, पत्रकार विजय मालवी आदि ने जब उक्त मामला जोबट अनु विभाग के S.D.M अर्थ जैन एवं जिला कलेक्टर अरविंद अभय बेडेकर तथा जिला चिकित्सा अधिकारी को बताया। जोबट SDM अर्ध जैन ने उक्त प्रकरण में रुचि लेकर अस्पताल में डाक्टरों की रोस्टर अनुसार BMO से चर्चा कर ड्यूटी लगाई अब रात्रि को प्रतिदिन चिकित्सालय में चिकित्सक निवास करने लगे है । चिकित्सकों के रात्रि में पद स्थापना से छेत्र वासियों मै तथा रात्रि को लाए गए मरीजों के परिवार मै उत्साह व्याप्त है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ प्रमुख चिकित्सक D.R K.C गहलोत ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रति दिन रात्रि को चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे । D.R. गहलोत ने बताया कि दिन मै प्रति दिन लगभग २०० से अधिक मरीज की OPD है। चिकित्सकों के निवास के कमरे नहीं होने से उन्हें असुविधाये उत्पन्न हो रही है उसके बाद भी शासन के आदेश अनुसार चिकित्सक अपनी ड्यूटी रात्रि को भी दे रहे है सरंपच चेनसिंह डावर ने बताया कि चिकित्सको के रात्रि मै निवास होने से छेत्र के ग्रामीण आंचलों के भाईयों एवं बहनों को त्वरिफ इलाज मिल रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.