आलीराजपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को और अधिक प्रबल बनाने तथा राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर भगवत सिंह विरदे के नेतृत्व एवं निर्देशन में आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को एक भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ खेल परिसर, अलीराजपुर से हुआ, जहाँ पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संकल्प दिलाया। इसके पश्चात् रैली बस स्टैंड, एमजी रोड, नगर के मुख्य बाजारों और मार्गों से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विरदे ने स्वयं बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए जिलेवासियों को “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर अश्विनी कुमार, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सितोले सहित पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
