बड़ी खट्टाली में तिरंगा यात्रा निकाली, उत्साह का माहौल नजर आया

0

विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली 

ग्राम बड़ी खट्टाली में मंडल अध्यक्ष मुलेश बघेल के सक्रिय प्रयासों से आज बड़ी खट्टाली मंडल की तिरंगा यात्रा काफी उत्साह पूर्वक पूरे ग्राम में बाइक रैली के रूप में निकाली गई।

उक्त रैली में लगभग 300 से अधिक बाइक थी उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान भाजपा के जिला अध्यक्ष मकु परवाल पूर्व विधायक माधुसिंह डावर युवा नेता विशाल रावत ,भाजपा नेता गोविंद गुप्ता ,भाजपा नेता रिंकेश तंवर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जोबट मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मदन लड्ढा जनपद अध्यक्ष पति भूपेंद्र भूरिया रमेश मेहता जयेश मालानी विजय मालवी ललित राठौर भेरू सिंह मसनी, इकबाल खत्री लाल सिंह छोटी खट्टाली मसनी सरपंच भारत सिंह, डुडला सरपंच ,सुनील दुधलवाट भावसिंह भाई,भारतसिंह खट्टाली मुकाम पलासदा, दुदलवाट सरपंच कमल सहित बड़ी खट्टाली छोटी खट्टाली नानबू ,मसनी बड़ी हीरापुर पलासदा के अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर तिरंगा यात्रा के पूर्व हायर सेकेंडरी ग्राउंड पर एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने तिरंगा यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि विकासशील मनसा का ही परिणाम है कि पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है श्री नागर सिंह चौहान ने इस अवसर पर भाजपा की नीतियों व कार्यक्रमों की खुलकर सहाराना की एवं कहा कि सन 1947 के पहले अंग्रेजों का शासन था जब हम गुलाम थे लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत निरंतर प्रगति कर रहा है इस अवसर पर नागर सिंह चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की इसके पश्चात हायर सेकेंडरी ग्राउंड से एक विशाल रैली पूरे ग्राम में होती हुई चारभुजा मंदिर प्रांगण पर समाप्त हुई जहां पर सभी ने भारत माता की जय किनारे लगाकर वातावरण गूंज दिया इस अवसर पर नगर सिंह चौहान ने सभी से स्वाधीनता दिवस पर अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने की अपील की। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मदन लड्ढा ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.