आलीराजपुर। आज दिनांक 12.8.2025 को दोपहर 12ः00 बजे श्रीमती सेना महेशजी पटेल अध्यक्ष महोदय, नगरपालिका परिषद् अलीराजपुर के द्वारा निकाय के सभी शाखा प्रमुखो के साथ बैठक कर शाखा से संबंधित कार्यो की समिक्षा की गई, जिसमें मुख्य रूप से राजस्व शाखा में मकान एवं जल मुल्य के बकाया करो की वसुली करवाने के निर्देश दिये गये। वीआईपी रोड एवं खण्डवा बडोदा स्टेट हाईवे पर दो दिवस में पर्याप्त लाईट व्यवस्था किये जाने के लिए श्री अनील डोडवे को निर्देशित किया गया व सम्पूर्ण नगर में रोड सफाई के साथ नाले- नालियो की सफाई पर विशेष ध्यान देने के श्री धर्मेन्द्र सोलंकी को निर्देश दिये गये। निकाय में प्राप्त विद्युत संबंधि शिकायतो के निराकरण के लिए लाईन मेंन उपलब्ध नही होने से लाईन मेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये, नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश श्री विजय बामनिया को दिये गये। शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के अपूर्ण आवास को पूर्ण करने तथा नवीन आवेदनो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। शासन की हितग्राही मुलक योजना अंतर्गत हितग्राहियो को अधिक से अधिक लाभ प्रदाय किये जाने के निर्देश श्रीमती सुनिता बघेल को दिये गय। आयोजित बैठक में श्री कमल मुझाल्दा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्री सुनिल कापडिया, मुख्य लिपिक, सुश्री प्रियंका डावर, सहायक यंत्री, श्री आशुतोष दुबे, प्र. राजस्व निरीक्षक, श्री धर्मेन्द्र सोलंकी, प्र. स्वच्छता निरीक्षक, श्री अनिल डोडवे, प्रकाश व्यवस्था, श्री विजय बामनिया, प्र. निर्माण शाखा, श्री गणेश किराड, प्र. जल प्रदाय शाखा, श्री देवेश सिंह तोमर, नामांतरण शाखा उपस्थित रहे।