हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा आज, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान होंगे शामिल

0

बड़ी खट्टाली। हर घर तिरंगा अभियान और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बड़ी खट्टाली की ओर से मंगलवार 12 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों में देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित करना है।

यात्रा का एकत्रीकरण स्थल अस्पताल के सामने स्थित स्कूल मैदान रहेगा। जहाँ शाम 4 बजे से प्रतिभागियों का जुटना प्रारंभ होगा। वहाँ से यात्रा बाइक रैली के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए नीमचौक चौराहा, ग्राम पंचायत परिसर में पहुँचेगी। जहाँ इसका समापन होगा। आयोजकों ने सभी देशभक्तों, विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाइक के साथ शामिल होकर इस यात्रा को भव्यता प्रदान करें।

इस अवसर पर मप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल, भाजपा नेता विशाल रावत, खट्टाली मंडल प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता सहित बड़ी खट्टाली मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.