हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता को लेकर सोंडवा में निकाली गई रैली

0

शिवा रावत, सोंडवा

सोंडवा में विकासखण्ड स्तर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें आ के केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत भी शामिल हुई। सोंडवा में विकास खण्ड स्तर पर हर घर तिरंगा की रैली का आयोजन किया गया था जिसमें सोंडवा खंड संकुल स्कूलों के कर्मचारी,राजस्व विभाग कर्मचारि,महिला बाल विकास कर्मचारि भी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर योग्य विद्यार्थियों एवँ छात्राओ को साईकल वितरण की गई।जिसमे सोंडवा बी आर सी सरदार चौहान तथा बच्चों के पालक गण भी मौजूदा थे। छात्राओ ने केबिनेट मंत्री एवं अन्य अतिथियों के साथ रक्षाबंधन मनाया सभी की कलाइयों पर राखियां बांधी । इसके पश्चात पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई तथा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। जिसमें अलीराजपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मक्कू पोरवाल,रिंकेश तंवर,वालपुर सरपंच जयपाल खरत,विक्रम भयडिया जनपद उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.