शालू मुणिया, परवलिया
थांदला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काकनवानी में हर घर तिरंगा अभियान के साथ-साथ हर घर स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है. आज सुबह से ही जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक जगहों पर अभियान के पहले दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लॉन्च डे/अभियान की शुरुआत बेनर/पोस्टर हाथ मे तिरंगा लेकर ढोल ढमाके के साथ हाथों में तिरंगा लेकर रैली का आयोजन जगह जगह किया गया।
थांदला जनपद अंतर्गत आने वाले 67 ग्राम पंचायतों में हर घर तिरंगा अभियान के साथ हर घर स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत गांव-गांव अब नेता जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी रैली तिरंगे के साथ साफ-सफाई करते नजर आये, इसके साथ ही महत्वपूर्ण रूप से जल संरक्षण जैसे विषयों पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बात करें तो आज थांदला जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत काकनवानी में हर घर तिरंगा घर-घर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
