ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर के निर्देशों के बाद जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखने को मिल रहा है। हाल ही में नायब तहसीलदार मामून ख़ान द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद, जो उप-स्वास्थ्य केंद्र पहले बंद पाए जाते थे, वे अब नियमित रूप से खुलने लगे हैं।
झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील होने के बाद कलेक्टर ने उप-स्वास्थ्य केंद्रों की सतत निगरानी के निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार खान ने बताया कि उनके औचक निरीक्षणों में अब सभी केंद्रों पर डॉक्टर और एएनएम समय पर उपस्थित रहते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं।
