राठौड़ समाज धूमधाम से मनाएगा वीर दुर्गादासजी की जयंती, बैठक में बनाई रूपरेखा

0

ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला 

राठौड़ समाज धर्मशाला छकतला में समाज अध्यक्ष लखन राठौड़ की अध्यक्षता में दिनांक 04/08/2025 को सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी राष्ट्रीय वीर दुर्गादासजी राठौड़ जयंती 13/08/2025 वार बुधवार को मनाने का निर्णय लिया गया।

आयोजन के लिए समाज भवन में राष्ट्रीय वीर दुर्गादासजी राठौड़ उत्सव समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष भूपेंद्र(तेजू) भाई राठौड़ उपाध्यक्ष अजय राठौड़ सचिव राजेश राठौड़ भोपालीया सह सचिव मनीष राठौड़ एवं कोषाध्यक्ष बालकृष्ण (बंटी)राठौड़ को नियुक्त किया गया।

बैठक में धर्मेंद्र वर्दीचंद राठौड़ सीताराम राठौड़ महेश मोतीलाल राठौड़ प्रकाश गौरव अजय दिनेश राठौड़ धर्मेन्द्र गणपतलाल राठौड़ अश्विन राठौड़ मनीष बबलू पुष्पक ऋतिक कान्हा सहित आदि समाजजन शामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.