भूपेंद्र चौहान, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
नगर के तालाब स्थित बड़े शंकर मंदिर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवजी की शाही पालकी निकाली गई।इस बार शिवभक्त मंडल द्वारा शिवजी का भव्य मुखोटा एवं शेषनाग की झांकी पर सवार नन्हें मुन्नें बालक बालिका शिवपार्वती, श्रीकृष्ण, हनुमानजी के रूप में सवार थे । जिससे भक्तों में दुगुना उत्साह रहा। समापन पर मंदिर में महाआरती एवं महाप्रसादी का भी भव्य आयोजन रखा गया।
जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक नारायणलाल अरोड़ा ने बताया कि श्रावण मास में बड़े शंकर महादेव मंदिर में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। महीने के प्रत्येक सोमवार को मंदिर में प्रातःकाल भगवान का महाभिषेक के साथ रात्रि में पूरे मंदिर पर विद्युत सज्जा कर भगवान की सुंदर झांकियां भी सजाई गई। अंतिम सोमवार को हर बार की तरह इस बार भी बड़े शंकर महादेवजी एवं काल्यावाव के नर्मदेश्वर महादेवजी को नगर भ्रमण करवाते हुए भव्य सवारी निकली। सवारी में डीजे , नगाड़े आतिशबाजी के साथ बम बम भोले के साथ शिवजी के भजनों पर नाचते गाते धूमधाम से नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी सवारी में महादेव की घर घर आरती पूजा अर्चना की गई।
