नानपुर के अस्पताल में तीन दिन से नहीं है डॉक्टर, उपचार के लिए भटक रहे मरीज

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर जिले के नानपुर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। इलाज करने के लिए डॉक्टर नहीं है। इस शासकीय अस्पताल में तीन दिनों से डॉक्टर नहीं है। ग्रामीण आते हैं और बिना इलाज कराए चले जाते हैं। बताया जा रहा है यहां पदस्थ डॉक्टर छुट्टी पर है। उनके जाने के बाद अब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी जवाब देने से बच रहे हैं। ना तो सीएमएचओ और ना ही बीएमओ जवाब दे रहे हैं। सोमवार को भी यहां मरीज पहुंचे, जिन्हें बाद में जिला अस्पताल या फिर निजी अस्पताल का रूख करना पड़ा।  इसके अलावा सर्दी और खांसी जैसे प्राथमिक उपचार के लिए भी कई मरीज कुक्षी और बड़वानी जाने को मजबूर है। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.