भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर के मॉडल स्कूल प्रांगण में शासन के नि:शुल्क साईकिल वितरण कार्यक्रम के तहत् कक्षा-6टी के 158 व कक्षा-9वी के 388,कुल 546 विद्यार्थियों को साईकिलों का समारोहपूर्वक वितरण अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल,पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वितरण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुवे माननीय अनुसूचित कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद नगर की बसाहट का यह मॉडल स्कूल जिस क्षेत्र में हैं वह कश्मीर से कम नहीं हैं।यहाँ के जगंल कठ्ठीवाडा़ क्षेत्र से जुड़े होने के कारण घने हैं सभी को आकर्षित करते हैं। जंगलों की हरियाली बढ़ाने के लिए हम सभी को “एक पेड़- मां के नाम” से पौधारोपण करना चाहिए। मंत्री चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार की सही नीतियों व योजनाओं के चलते स्कूली बच्चों को न केवल नि:शुल्क साईकिल बल्कि नि:शुल्क गणवेश, पुस्तक, मध्यांश भोजन, छात्रवृत्ति, कोचिंग आदि की सुविधा मिली हैं।बच्चों को शासन की सुविधाओं के साथ पढा़ई करना चाहिए। यह मानसिकता नहीं रखना चाहिए कि पढ़ लिखकर क्या करेगें। पढ़ लिखकर ना केवल नौकरी अच्छा व्यवसाय भी कर सकते हैं।मंत्री नागर सिंह चौहान ने क्षेत्र में नर्मदा जल योजना सहित शासन की अनेक योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मंत्री नागर सिंह चौहान ने बच्चों के लिए पूर्व से की गई खेल मैदान की घोषणा को मौके पर उपस्थित कलेक्टर वेडेकर से शीघ्र पूरा करने की बात भी कही।
