इस दिन धूम धाम से निकलेगी काशी विश्वनाथ की राजसी सवारी 

0

थांदला। श्रावण मास के अवसर पर नगर के मध्य पश्चिमी भाग में पदमावती नदी के तट पर देवी अहिल्या बाई व्दारा स्थापित प्राचीन काशी विश्वनाथ की परम्परागत सवारी 04 अगस्त सोमवार को निकाली जावेंगी । इस अवसर पर सवारी में ढोल ताशे , अखाडें, बैण्ड व भगवान की झाॅंकी के साथ कल्लेश्वर महादेव से महाकाल की राजसी पालकी सवारी में सम्मिलित होंगी ।

युवा रामायण मण्डल के विपुल आचार्य ने जानकारी देते हूए बताया की सवारी अपने परम्परागत मार्ग बैकुण्ठ धाम गुरूव्दारा, नर -नारायण मन्दिर, रामजी मन्दिर, सावरिया सेठ मन्दिर, चारभुजानाथ मन्दिर, अम्बें माता मन्दिर मठवाला कॅूंआ महादेव होते हूए जवाहर मार्ग , आजाद चौक, दीपमालिका ऋषभदेव-नृसिंह मन्दिर, भंसाली चैराहा, गांधी चौक, सरदार पटेल मार्ग से पुनः मन्दिर पर विश्राम लेंगी । इस अवसर पर मन्दिरों के सामने से भगवान काशी विश्वासनाथ की परम्परागत आरती उतारी जावेंगी । सवारी के नगर भ्रमण पर आम श्रृद्धालु सवारी के दर्षन हेतू आतुर रहते है । युवाओं में सवारी को लेकर खासा उत्साह है ।  आचार्य से अधिक से अधिक संख्या में श्रृद्धालुओं से सवारी में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.