चंद्रशेखर आजाद नगर में सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक रिफ्रेशर प्रशिक्षण संपन्न

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

जनजातीय कार्य विभाग एवं नॉलेज पार्टनर मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय वर्ष के करिकुलम पर आधारित एक दिवसीय शिक्षक रिफ्रेशर प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड चंद्रशेखर आजाद नगर में 29 व 31 जुलाई को बैचवार नगर के मॉडल स्कूल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में शासकीय माध्यमिक एवं एकीकृत शालाओं के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को द्वितीय वर्ष के जीवन कौशल करिकुलम की गहन समझ प्रदान करना,जेंडर ट्रांसफॉरमेटिव विद्यालय, चाइल्ड प्रोटेक्शन एवं शेफ़गार्ड पॉलिसी की अवधारणाओं से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों में 21वीं सदी के मूलभूत जीवन कौशल विकसित करने हेतु उन्हें सक्षम बनाना था। सक्षम कार्यक्रम का लक्ष्य विद्यार्थियों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें जीवन की परिस्थितियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर केशरसिंह बामनिया, सिकन सिंह चौहान, ब्लॉक मैनेजर पूजा मालवीय एवं दीपक कंगाली ने करिकुलम की संरचना,गतिविधि आधारित पद्धतियाँ, प्रक्रिया तथा कक्षा प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। शिक्षकों ने समूह गतिविधियों, केस स्टडी, रोल-प्ले, प्रेजेंटेशन एवं डेमो के माध्यम से विषयवस्तु को आत्मसात किया और प्रशिक्षण की उपयोगिता की सराहना की। कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छात्रों को गतिविधि-आधारित शिक्षण से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में ठोस पहल करना है। प्रशिक्षण जनपद शिक्षा केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर के सहयोग से पूर्ण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.