संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रश्न मंच में बने उपविजेता

0

थांदला। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर आयोजित प्रश्न मंच में विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान, त्वरित उत्तर क्षमता और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुल 56 विद्यालयों ने सहभागिता की। अंतिम चरण में केवल 6 विद्यालयों की टीमों को फाइनल में स्थान मिला। सभी टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा। शिक्षिका दिव्यानी सोनी के नेतृत्व में संस्कार पब्लिक स्कूल के रचित चिराग पीचा, तनिष्क सुमित कांकरिया, अदिति बंटी राठौड़ ने सूझबूझ और विषय की गहराई से हर चरण में बढ़त बनाए रखी और उपविजेता का स्थान अर्जित किया। साथ ही विद्यालय की छात्रा अमरावती मकवाना जिला स्तर पर बास्केटबॉल में विजयी होकर संभाग स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुई।

इस शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, समस्त शिक्षकों और अभिभावकों ने विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। प्राचार्य ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह सफलता छात्रों की सतत मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय के समग्र विकास के दृष्टिकोण का प्रतीक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.