ब्रजेश श्रीवास्तव, छकतला
नायब तहसीलदार मामून खान ने शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छकतला का निरीक्षण किया। यहां पदस्थ डॉ. अश्विन परमार और कम्पाउंडर नहीं मिले। चिकित्सालय का ताला खान ने खुलवाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाई मिली, जिसे नष्ट कराया गया।
इसके बाद वे उपस्वास्थ्य केंद्र सिलौटा पहुंचे, जहां दरवाजे बंद मिले। खान द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा पीडीएस दुकान, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की जांच भी की गई। उपस्वास्थ्य केंद्र सिलौटा में लोगों ने बताया कि डाॅक्टर और एएनएम नहीं आते, जिससे ग्रामीण लोगों को समय पर उपचार नहीं मिलता। खान ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का दूर किया जाएगा। इसके अलावा वे उपस्वास्थ्य केंद्र कटवाड का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर ताला लगा मिला। यहां भी ग्रामीणों ने शिकायत की कि डॉक्टर और नर्स नहीं आते।