नशे से दूरी है जरूरी अभियान का आम्बुआ में हुआ समापन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ 

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश के साथ ही आलीराजपुर जिले में भी 15जुलाई से 30जुलाई तक”नशे से दूरी है जरूरी”अभियान चलाया जा रहा था जिसका समापन आज एकलव्य आवासीय विद्यालय आम्बुआ में शपथ के साथ किया गया।

        मिली जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नशामुक्ति अभियान यानि कि नशे से दूरी है जरूरी का आयोजन 15जुलाई से 30जुलाई तक कराया जा रहा था , जिसका समापन समारोह आज 30जुलाई को एकलव्य आवासीय विद्यालय आम्बुआ में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र राठी जोबट के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को विशाल सभागार में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री राठी ने नशे की लत “आदत “कैसे लगती है तथा नशे के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इससे कैसे बचा जा सकता है तथा कैसे बचाया जा सकता है के बारे में जानकारी दी उन्होंने ने कहा कि नशा करने वाले स्वयं तथा समाज परिवार का नाश कर देते हैं। लड़ाई झगडे के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा ते रहते हैं। आप सभी बच्चे देश परिवार का भविष्य हैं इसलिए आप तो इस बुराई से बचें तथा परिवार जनों एवं मिलने वालों परिचितों को इस बुराई से दूर रखने हेतु उन्हें जानकारी दें।आप लोग बुरी संगत से बचकर रहें यह बुराई यदि बचपन में लग गई तो छूटना मुश्किल हो जाता है। आगे उन्होंने ने कहा कि पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वे निःसंकोच होकर बताएं पुलिस आपकी मित्र है तथा हमेशा सहयोग के लिए तैयार है।

           कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का स्वागत मंगल तिलक लगाकर कर किया गया , बच्चों ने मधुर स्वर में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम उपरांत संस्था प्राचार्य डॉ श्रीमती अर्चला श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में शिक्षक श्री सिद्धार्थ निमावत द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री अंकुर जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर आम्बुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, हुसैन बोहरा , पुलिस थाना स्टाप, संस्था के शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।अंत में सभी को नशे दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.