अणु पब्लिक स्कूल थांदला ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल व कराटे प्रतियोगिता में परचम लहराया

0

अणु पब्लिक स्कूल थांदला ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल व कराटे प्रतियोगिता में परचम लहराया

थांदला। अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शारदा विद्या मंदिर झाबुआ, केशव इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ, न्यू कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ, कैथोलिक मिशन स्कूल झाबुआ, जीनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी, एमराल्ड स्कूल पेटलावद एवं अणु पब्लिक स्कूल थांदला की टीमों ने भाग लिया। जिसमें अणु पब्लिक स्कूल थांदला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 एवं अंडर-17 दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं नगर का नाम गौरवान्वित किया।

*खिलाड़ियों ने अनुशासन, कठिन परिश्रम और टीम भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के संचालक एवं प्राचार्य ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। **

*इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समर्पित पीटीआई शिक्षकों, विशेष रूप से श्री विशाल बारिया (PTI) को जाता है, जिनके मार्गदर्शन और कठोर प्रशिक्षण से यह उपलब्धि संभव हो सकी।*

*कराटे में भी सफलता की उड़ान*

*खेल परिसर, झाबुआ में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में भी अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के पाँचों खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया और संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए, जो विद्यालय के लिए एक और गौरव का क्षण है:*

*गरिमा चौहान – अंडर-14/40 किग्रा वर्ग*

*आंचल गर्गवाल – अंडर-14/45 किग्रा वर्ग*

*प्रदक्षिणा मोड़ – अंडर-14/50 किग्रा वर्ग*

*जितेंद्र डावर – अंडर-17/40 किग्रा वर्ग*। *संतोष – अंडर-17/50 किग्रा वर्ग*

*इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक श्री उदय सिंह गरवाल को जाता है।*

*विद्यालय परिवार ने सभी विजयी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आगामी प्रतियोगिताओं में उनके और भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.