जोबट थाना क्षेत्र के देहदला गांव में एक तलघर में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैली गई।
बताई जाता है कि महिला जिसकी उम्र 48 वर्ष के आसपास है जिसकी लाश मिलने से सनसनी फैली। महिला देहदला के आंगनबाड़ी केंद्र के श्रमिक यात्री प्रतिक्षालय के पास लगभग 10 वर्ष से रहती थी। आज सुबह देहदला के होली फलीये मे एक तल घर में महिला की लाश मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैली।