ग्राम छिनकी में नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

थाना बखतगढ़ के ग्राम छिनकी में नशा मुक्ति अभियान के तहत आज 27/07/2025 के शाम 4:00 बजे शास. बालक आश्रम छिनकी मे थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया व उनि राहुल चौहान के द्वारा कक्षा 1 से 8 वी तक के छात्रों व छात्राओ को व उनके अभिभावको को नशा से होने वाले दुष्परिणाम व समाज मे नशे से होने वाले दुष्परिणाम बताये व शपथ दिलाई गई। जिसमे आश्रम अधीक्षक कमसिंह भयडिया व मंडल अध्यक्ष गोविंद भाई व सरपंच चेनसिंह ,महेंद्र भाई व ग्राम पटेल अटरसिंह ,तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.