विधायक सेना पटेल ने सड़क की खराब स्थिति और जिले में फैले भ्रष्टाचार पर जताई कड़ी नाराजगी, भोपाल विधानसभा में उठाएंगी मामला
जितेंद्र वर्मा, जोबट
जोबट विधायक सेना महेश पटेल आज भोपाल विधानसभा सत्र के लिए रवाना हुईं। रवाना होते समय मार्ग में बोरझाड़ फाटक से आखोली फाटक तक की हाल ही में बनी सड़क की बदहाल स्थिति देखकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
उन्होंने स्वयं वाहन से उतरकर सड़क का निरीक्षण किया और राह चलते नागरिकों से संवाद कर उनकी परेशानियाँ सुनीं। विधायक ने कहा कि एक साल भी नहीं हुआ और सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, गड्ढों में तब्दील हो गई है। यह निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
