कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश दिया

0

सोंडवा। माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय, सोंडवा में आई.क्यू.ए.सी. एवं स्वामी विवेकानंद कॅरिअर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. राजेश बारिया ने अपने अध्यक्षीय उदबोदन में कहा कि  “कारगिल युद्ध केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारत की एकता, साहस और अटूट संकल्प का प्रतीक है। शहीदों का बलिदान हमें यह सिखाता है कि जब देश की बात हो, तो हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए।” इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. संजय हिरवे ने कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को नमन करते हुए विद्यार्थियों को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा दी। प्रो. मुकेश अजनार ने वर्तमान भारत की सामाजिक व सामरिक स्थिति पर विचार रखते हुए युवाओं को जागरूक और सजग रहने का संदेश दिया। 

डॉ. कविता चौहान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, विचार-विमर्श एवं कारगिल युद्ध पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ने माहौल को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रो. विशाल देवड़ा, प्रो. पूजा वर्मा, डॉ. मोहन डोडवे, रंजना मालवी सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रो. तबस्सुम कुरैशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ l

Leave A Reply

Your email address will not be published.