अणु पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया 

0

थांदला। अणु पब्लिक स्कूल थान्दला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं नारे लगाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र प्रथम बनिया ने अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से कारगिल युद्ध के इतिहास और भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस के बारे में विस्तार से बताया। वहीं छात्रा कनिष्का मुवेल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में सैनिकों के बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य भावना को उजागर करते हुए सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के प्राचार्य  श्रीमती संध्या नायर  ने इस अवसर पर कहा कि हमें अपने वीर शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए और राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और ईमानदारी से करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। अंत में वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.