कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार तो बंद मिले अवैध क्लीनिक, मकान मालिक को दी समझाइश

0

इरशाद खान, बरझर

चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा के तहसीलदार अचानक बरझर पहुंचे। जहां हनुमान मंदिर के सामने अवैध क्लिनिक पर पहुंचे जो रोज संचालित हो रहा था। परंतु वहां जाने के बाद ताला लगा मिला जो अवैध डाॅक्टर कारवाई से बच गया। परंतु तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर ने मकान मालिक को कहा कि यदि अब संचालित हुआ और बंद हुआ तो मेन दरवाजे को सील करने की बात कही। साथ में पुलिस चौकी प्रभारी शिवा तोमर के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद था। 

बरझर में अवैध क्लीनिक बेखौफ धड़ाके से संचालित होते है। इलाज के नाम से मोटी रकम कर लेते है। पूर्व में भी तत्कालिन एसडीएम जानकी यादव ने छापामार कार्रवाई की थी। परंतु ठंडे बस्ते चली गई थी। उससे पहले भी कारवाई एसडीएम राजेश मेहता ने की। छापामारा था उसमें भी कारवाई नहीं हुई। अब तक अवैध क्लीनिक संचालक कारवाई से बचते आये है जिससे इनके हौसले बुलंद हो गये है। बस उनके पंख ही नहीं आये । अभी सभी फर्जी डाक्टर कारवाई के डर भय से बंगाल का रूख कर चुके हैं जेसे ही प्रशासन का रवेया नरम होगा वैसे ही लौटकर अपना कारोबार फिर संचालित करने के लिए बरझर पहुंच जाएंगे । परन्तु इस बार कलेक्टर डाॅ. बेडेकर का डंडा नहीं रुकेगा और यह। मुहिम सतत् चालू रहेगी । साथ ही मंत्री नागरसिंह चौहान ने भी फर्जी डाक्टर के क्लीनिक को लेकर मंच से कह दिया है । ऐसे में यदी कारवाई हुई तो अब बचना भी नामुमकिन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.