इरशाद खान, बरझर
चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा के तहसीलदार अचानक बरझर पहुंचे। जहां हनुमान मंदिर के सामने अवैध क्लिनिक पर पहुंचे जो रोज संचालित हो रहा था। परंतु वहां जाने के बाद ताला लगा मिला जो अवैध डाॅक्टर कारवाई से बच गया। परंतु तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर ने मकान मालिक को कहा कि यदि अब संचालित हुआ और बंद हुआ तो मेन दरवाजे को सील करने की बात कही। साथ में पुलिस चौकी प्रभारी शिवा तोमर के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद था।
