छकतला से ककराना के लिए रवाना हुई कावड़ यात्रा

0

ब्रजेश श्रीवास्तव छकतला 

छकतला से ककराना के लिए कावड़ यात्रा रवाना हुई। शिव मंदिर समिति द्वारा प्रति वर्ष कांवड़ यात्रा निकाली जाती आ रही हैं, ककराना से आज ही कावड़ यात्री जल भरकर रवाना होगे, रात्रि वालपुर विश्राम रहेगा, कर फ़िर दिनभर पैदल यात्रा कर सिलौटा पहुंचेंगे, रात्रि विश्राम सिलोटा ओर सोमवार सुबह 11 बजें कांवड़ यात्रा शिव मंदिर बस स्टैंड पहुंचेगी। बम बम भोले के नारों के साथ ग्राम वासियों ने किया रवाना। रवाना करतें समय ये रहे मौजूद, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उषानसिंह गरासिया, सरपंच सुरेश ठकराला, उपसरपंच अम्बी बामनिया, मंदिर पुजारी शंकरलाल मात्रे, समाजसेवी सुनील वाघेला, योगेश वाघेला, राजेश कहार, दिनेश पंवार, मंगल भयडिया, लसु भाई भयडिया, दिलीप, महेश कहार, मधु बंटी, राकेश, मिंटु, आदि मौजूद रहे। कावड़िए ककराना नर्मदा घाट से जल भरकर आज ही होंगे रवाना रात्रि विश्राम एवं भोजन वालपुर में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.