दा साब के 75वें जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर,संत और संगीत समागम होगा

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक व महान संगीतज्ञ पूज्य ओम जी शर्मा (दा साब) के 75 वे जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। जोबट के श्री कृष्ण सेवा समिति के द्वारा गुरुवार रात्रि में कृष्ण मंदिर परिसर में निमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया। समिति के राजेंद्र कोदे व गजेंद्र राठौड ने बताया कि पूज्य दा साब का 75 वां जन्मोत्सव दिनांक 7 अगस्त 2025 गुरुवार को नगर के श्री रिसोर्ट (श्रीवास्तव गार्डन) में शाम 7 बजे से मनाया जाएगा जिसमें देश भर के संगीत एवं भक्ति के क्षेत्र से जुड़ी कई प्रतिष्ठित विभूतियां तथा देशभर से पधार रहे संतगण भी अपनी पावन उपस्थिति एवं आशीर्वचन से कार्यक्रम को अनुपम बनाएंगे। वही देशभर से पधारे संगीत साधकों द्वारा भक्ति संगीत की भव्य प्रस्तुतियां भी होगी।

समिति के लल्ला पारीक व योगेन्द्र श्री वास्तव ने बताया की दासाब के 75 में जन्मोत्सव के खास मौके पर एक और शुरुआत समिति के द्वारा की जा रही है जिसमें विभिन्न क्षेत्र के 11 विशिष्ट व्यक्तियों को दा” साब प्रोत्साहन पुरस्कार 2025 से नवाज भी जाएगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिनिधि और अधिकारी वर्ग के लोग भी शामिल होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.