उमराली में लाखों की चोरी से हाहाकार: सात घरों के ताले टूटे, ग्रामीण बोले- ‘पुलिस चौकी दूर, गश्त नहीं होती
उमराली । ग्राम पंचायत उमराली में बीती रात चोरों ने सात घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोशित हैं।
चोरों ने कमाला बाई वर्मा के सूने घर से 2,50,000 रुपये नकद और सोने के आभूषण चुराए। बताया जा रहा है कि कमाला बाई किडनी के इलाज के लिए गुजरात में भर्ती हैं। वहीं, गांव के बीचों-बीच स्थित गिरधारी राठौड़ के घर से भी चोरों ने 3,50,000 रुपये नकद उड़ा लिए। मुकेश चौहान के घर से लगभग ढाई किलो चांदी के आभूषण और 72,000 रुपये नगद चोरी हुए हैं। इसके अतिरिक्त, पूर्व जनपद अध्यक्ष कमल पराड, आकाश तोमर, बद्री प्रजापत, और ठुनिया चौहान के घरों के भी ताले टूटे, हालांकि वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई।
