जितेंद्र वर्मा, जोबट
सामुदायिक भवन परिसर में भीमानायक वंनाचल सेवा संस्था द्वारा संचालित जनजाति विकास मंच जोबट विकासखंड के द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थी मौजूद रहे और उन्हें प्रमाण पत्र ओर प्रतीक चिन्ह भेटकर सम्मान किया है। इस मौके पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रख कर उन्हें मार्गदर्शन भी दिया है।
जनजाति विकास मंच अलीराजपुर के तत्ववाधान में जिले के सभी विकासखंड में इस वर्ष की 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का सम्मान जनजाति प्रतिभा के रूप में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर जोबट और उदयगढ़ विकासखंड के 47 विद्यालयों के 10वीं और 12वीं में श्रेष्ठ अंक पाने वाले पांच-पांच विद्यार्थियों का चयनित कर सम्मान किया, साथ ही इस बार एमपीपीएससी से चयनित होने वाले पांच प्रतिभावान उच्च पद हासिल करने वाले अधिकारियों के परिजनों का सम्मान भी किया है।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अर्थ जैन ने कहा कि शासन और सामाजिक संगठनों के माध्यम से आज शिक्षा नीति को बेहतर बनाने में अग्रसर है और हर प्रकार की समस्या का समाधान को ऐसे सामाजिक संगठन सरल बना देते है। आज उन प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान हो रहा जो स्कूल के क्रिमिनल है और अपने भविष्य को यहां से प्रेरणा लेकर सवरने की बात कही है।
