प्रेस दिवस पर पत्रकार मतभेद दूर कर एकजुट होने का संकल्प पत्रकारों पर समाज और देश को भरोसा है – त्रिपाठी
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय प्रेस स्वंतत्रता दिवस पर मंगलवार को दोपहर पत्रकार कल्याण परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के पत्रकारगण शामिल हुए। मुख्य अतिथि पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेंदाती त्रिपाठी उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने की। विशेष अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सलाहकार देवेन्द्र पांडे, रीवा संभाग के अध्यक्ष अनिल पटेल, राज्य प्रतिनिधि यशवंत भंडारी एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर मौजूद थे। इस अवसर पर तीन पत्रकारों एनयूके पिल्लई, चन्द्रभानसिंह भदौरिया एवं कुन्दन अरोड़ा का सम्मान किया गया।
अतिथियों का किया सम्मान
अतिथियों का सम्मान पत्रकार यशवंत भंडारी, संभाग प्रतिनिधि राजेन्द्र सोनी, श्याम त्रिवेदी, आलोक द्विवेदी, संजय जैन, अली असगर बोहरा, महेश राठौड़, हरीश यादव, वीरेन्द्रसिंह राठौर, अमित शर्मा, दिनेश वर्मा, कमलेश श्रीवास्तव, भूपेन्द्र नायक, निकलेश डामोर, शैलेन्द्र राठौर, पंकज मालवीय आदि द्वारा किया गया।
किए अभिनंदन पत्र भेंट
जिले के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदौरिया, कुन्दन अरोड़ा एवं एनयूके पिल्लई का सम्मान शॉल ओढ़कार एवं श्रीफल भेंटकर तथा अभिनंदन पत्र देकर अतिथियों एवं पत्रर्का कल्याण परिषद के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पश्चात उपस्थित सभी पत्रकारों को भी शिल्ड प्रदान की गई। परिषद की जिला शाखा की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
पत्रकारिता का हो रहा हनन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता का हनन हो रहा है। पहले पत्रकार द्वारा अपने समाचार-पत्र में चार लाइन लिखने पर शासन-प्रशासन पर उसका असर पड़ता था और तुरंत कार्रवाई होती थी, लेकिन आज एकजुटता की कमी के चलते पत्रकारिता का दुरुपयोग बिचौलिये कर रहे है, इसलिए हमे अपने मतभेदों को दूर करना होगा और एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ाई लडऩा होगी। त्रिपाठी ने आगे कहा कि आज हमारी लिखने की ताकत छीन ली गई है। पत्रकारों पर देश और समाज को भरोसा रहता है।
Trending
- तेज रफ्तार का कहर: एक युवक की गई जान, एक गंभीर रूप से घायल
- ग्राम बनी में चरवाहा जागरूकता सम्मेलन हुआ, 127 वन समितियों ने लिया भाग
- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 72 प्रतिशत जबकि हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम 64 प्रतिशत रहा
- आंधी-तूफान से प्रभावित ग्रामीणों के लिए विधायक सेना पटेल ने मुआवजे की मांग की
- शा.उ.मा. विद्यालय में 10वीं का 98, 12वी कें आर्ट्स संकाय का 97% एवं 12वीं बायोलॉजी का 100% परिणाम रहा
- नल जल योजना ठप्प होने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
- पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान तेज आवाज में बज रहा डीजे जब्त किया
- जनपद पंचायत ने दिव्यागजनों को उपकरण बांटने के लिए लगाया शिविर
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी