अर्पित चोपड़ा, खवासा
सावन के पवित्र माह में शिवभक्तों की आस्था चरम पर है। शिवालयों में पूजा पाठ और जल अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सावन सोमवार को विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है।
सावन के दूसरे सोमवार पर शिवशक्ति कांवड़ मंडल, खवासा द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। उक्त कांवड़ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कावड़ियों ने सम्मिलित होकर भगवान शिव को जल चढ़ाया। कांवड़ यात्रा भेरूगढ़ माही नदी के तट से शुरू होकर सेमलिया, मकोड़िया होते हुए करीब 12 किमी की दूरी तय कर खवासा के प्राचीन, चमत्कारिक शंकर मंदिर पहुंची जहां कावड़ियों द्वारा शिवलिंग पर जल चढ़ाकर यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में छोटे बच्चों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर महादेव के प्रति अपनी भक्ति का परिचय दिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पानी और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी।
ऐतिहासिकता की ओर कदम बढ़ाती कांवड़ यात्रा
खवासा के शिवशक्ति कांवड़ मंडल द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मंडल की जबरदस्त तैयारियों के चलते सामान्य रूप से शुरू हुई यह कांवड़ यात्रा अब ऐतिहासिकता के सौपान चढ़ना शुरू हो गई है। इस कांवड़ यात्रा में भक्ति से पुलकित और रोमांचित श्रध्दालुओं का जोश-जुनून देखते ही बनता है। 12 किमी लंबी दूरी को छोटे बच्चे और महिलाएं भी शिव भजन और भोलेनाथ के जयघोष के साथ उत्साह से पूर्ण करते है। शिवशक्ति कांवड़ मंडल द्वारा आयोजित यह यात्रा अब जनमानस में लोकप्रिय हो चुकी है।