नानपुर में हुई घटना के बाद सीएमएचओ की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीता नंदुलकर का तबादला

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

आलीराजपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने एक प्रशासनिक आदेश जारी कर एक चिकित्सक का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है, यह कार्रवाई कथित तौर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपुर में एक मरीज की मौत के बाद की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आलीराजपुर के कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक / स्थापना /2025/2561 में कहा गया है कि प्रशासकीय कार्य सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है।

आदेश के अनुसार, डॉ. बबीता नंदुलकर को उनके वर्तमान पदस्थापन स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बखतगढ़, विकासखंड सोण्डवा में अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया है। यह आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसकी प्रतिलिपि सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर संभाग, कलेक्टर जिला अलीराजपुर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, और संबंधित चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई है। यह आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अलीराजपुर द्वारा दिनांक 20/07/2025 को जारी किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.