अणु पब्लिक स्कूल के छात्र ने U-17 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

0

थांदला। अणु पब्लिक स्कूल थान्दला के छात्र नित्य (पिता श्री मनोज जैन) ने U-17 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और थान्दला नगर का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया है।

यह प्रतियोगिता दिनांक 17 जुलाई 2025 को झाबुआ में आयोजित हुई, जिसमें जिले के अशासकीय विद्यालयों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन शारदा विद्या मंदिर में किया गया, जिसका निरीक्षण जिला खेल अधिकारी विजय सालम एवं जिला विद्यालय खेल प्रभारी रामसिंह मोहनिया द्वारा किया गया। 

 जिले के अशासकीय विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच हुई इस कठिन प्रतिस्पर्धा में नित्य ने अपने आत्मविश्वास, एकाग्रता और रणनीतिक कौशल के दम पर सभी को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया| यह सफलता विद्यालय के सामूहिक प्रयास और सभी पीटीआई शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। विशेष रूप से शारीरिक शिक्षक स्वप्निल मेड़ा (PTI) द्वारा दिया गया प्रशिक्षण अत्यंत सराहनीय रहा|

उल्लेखनीय है कि अणु पब्लिक स्कूल थान्दला क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है जो विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वालीबॉल, टेबल टेनिस सहित अन्य खेलों में आगे बढ़ाने हेतु प्रशिक्षकों और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नियमित रूप से करती है। विद्यालय के इन प्रयासों के सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.