थांदला/मेघनगर। मातृधरा अभियान अन्तर्गत जिला प्रशासन झाबुआ की पहल पर शा. उ. मा. वि. नौगांवा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर रीतिका पाटीदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मेघनगर प्रज्ञा साहू की उपस्थिति में पौधा रोपण किया गया
विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं ने मातृधरा अभियान में सहभागिता करते हुए पौधारोपण कर उन्हें बड़ा करने की जिम्मेदारी ली। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर रीतिका पाटीदार ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा प्रकृति का संरक्षण करने के लिये प्रेरित कर केरियर मार्गदर्शन प्रदान कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया।
