पुलिस ने चलाया नशामुक्ति अभियान, थाना प्रभारी ने बताए नशे के दुष्परिणाम

0

रमेश कनेश, बखतगढ़

थाना बखतगढ़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत आज 18/07/2025 ग्राम मथवाड में शा एकीकृत,हाई स्कूल मथवाड  मे बालक व बालिकाओं को नशा मुक्ति के लिए जन जागरुकता के बारे तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों में और नशीले मादक पदार्थों से दूर रहने के लिए बताया गया जिसमे थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया व प्र आर  ममता तोमर थाना स्टाफ तथा स्कूल स्टाफ प्राचार्य सोमसिंह डावर  व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान बच्चों की संख्या लगभग-300 से 400 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.