अंतरवेलिया। 18 जुलाई को संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल अंतरवेलिया में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ धर्म प्रांत के फादर रॉकी शाह(PRO )व विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार हितेंद्र राठौर और मोहन भूरिया पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष मौजूद रहे।
