कलेक्‍टर और एसपी ने पौधारोपण किया, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया 

0

आलीराजपुर । दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित उम्मीद का बीज बोकर धरती को फिर हरा-भरा बनाएंगे थीम के तहत कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में कलेक्‍टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके अलावा एसपी कार्यालय परिसर में एसपी राजेश व्यास ने पौधारोपण किया। 

इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने भास्‍कर समूह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को प्रकृति का ध्यान रखना चाहिए। भविष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए हम सभी को अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण कर प्रकृति को सहेजना चाहिए । इस थीम के तहत डिप्‍टी कलेक्‍टर निधि मिश्रा एवं  वरिष्ठ पत्रकार गोपाल  मैलाना  ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान  भास्कर समूह से जावेद मोहम्मद , गौरव मेलाना, कलेक्टर स्टेनो महेश तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं एसपी कार्यालय परिसर में एसपी व्यास ने पौधारोपण करते हुए सभी को पौधारोपण करने का संदेश दिया। उन्होंने भास्कर समूह की पहल की प्रशंसा की। इस अवसर प एएसपी प्रदीप पटेल, आरआई इनोद रंधावा भी मौजूद रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.