नशा मुक्ति पर उत्कृष्ट विद्यालय में पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी तिरोले ने दी बच्चों को समझाईश

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सहित नगर के अन्य विद्यालयों में पुलिस विभाग की ओर से थाना प्रभारी संतोष तिरोले द्वारा विद्यालय के छात्रों को नशा मुक्ति अभियान के तहत् समझाईश देकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर थाना प्रभारी संतोष तिरोले ने विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में संबोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां लेकर आता हैं। प्रसंगवश उन्होंने कहा कि नशे की शुरुआत विद्यार्थी जीवन से शुरू होती हैं।यह शुरुआत व्यक्ति के परिवार समाज व राष्ट्र को बर्बादी की ओर ले जाता हैं क्योंकि विद्यार्थी ही देश के भावी नागरिक हैं। अतः छात्र जीवन में चाहिए कि हमें अच्छे लोगों की संगति करना चाहिए देश के एक अच्छे नागरिक बनने की शुरुआत भी यहीं से होती हैं। नशे की आदत व्यक्ति को न केवल शारीरिक क्षति पहुंचाती हैं बल्कि मानसिक रूप से भी विकलांग बना देती हैं अतः विद्यार्थियों को बीड़ी,सिगरेट,तम्बाकू, शराब जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए।उन्होंने एक अच्छे विद्यार्थी के लिए अनुशासित जीवन जीने की समझाई दी। सभी विद्यार्थियों को थाना प्रभारी संतोष तिरोले ने नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर पुलिस थाने से अन्य स्टाफ,संस्था प्राचार्य निलेश शाह,वरिष्ठ शिक्षक राजशेखर कुलकर्णी,आनंद ताहेड़,त्रिलोक शर्मा,रमेश डावर, रतनसिंह रावत,हेमेंद्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखरसिंह कुशवाह,राजकुमार मारू,रितुराज शर्मा,गिरधारी लाल धाकड़,राधेश्याम बिरला,चेतन चौहान,वरिष्ठ शिक्षिका पूजा श्रीवास्तव,वनिता चौहान,रंजना भाबर,सेवंता कनेश,शिवांगनी गौड़,शीतल मोहनिया,सहित आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं,स्कूली छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.