खरडु बडी। झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी में बीती रात सोमवार को सापन नदी के स्टाफ डेम के 22 गेट को चोरो ने निशाना बनाया। इन गेट को ग्रामीणों और ग्राम पंचायत के सहयोग से इन गेट को लगाए गए थे।पहले भी इस तरह की घटना को चोरो द्वारा अंजाम दिया गया था। इसकी सूचना जब ग्रामीण हर रोज की तरह मंगलवार को भी नदी पर सुबह नहाने गए जब जाकर पता चला कि जो नदी के 30 गेट खोल कर बहार डेम पर रखें हुए थे उसमे से 22 गेट चोरो ने ले उड़े ।
