बारिश के दौरान मां भद्रकाली मंदिर परिसर की घंटी अचानक गिरी, यह क्या संकेत है?

0

रायपुरिया लवेश, स्वर्णकार 

ग्राम रायपुरिया में पेटलावद मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मां भद्रकाली माता का मंदिर पर आज तेज बारिश के दौरान मंदिर परिसर में माता के मंदिर में लगी घंटी अचानक गिर गई माता के मंदिर में लगी इस घंटी के साथ प्लास्टर भी गिरा जिस समय यह घंटी गिरी उस समय कोई भी श्रद्धालु घंटी के पास नहीं था माता का मंदिर जर्जर अवस्था में हे लंबे अंतराल से माता के इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किए जा रहे हे लेकिन इस मंदिर के जीर्णोद्धार को कोई करवा नहीं पा रहा । माता की घंटी का गिरना भी माता का एक संकेत हो सकता हे ? कि अब मां के मंदिर को भी जीर्णोद्धार की दरकार हे। समय रहते माता के भक्तों को जनप्रतिनिधियों को माता के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ठोस ओर स्थाई कदम उठाना चाहिए क्योंकि बाहर से आए एक बड़े व्यवसाई ने अपना व्यवसाय शुरू करने के पहले माता के मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए हवा हवाई बाते की थी लेकिन वह बाते धरातल पर आज दिन तक नहीं आ पाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.