युवा व्यापारी एसोसिएशन के प्रथम मिलन समारोह में संगठन के उद्देश्यों, सहयोग और सेवा प्रकल्पों पर हुई खुलकर चर्चा
झाबुआ । स्थानीय शगुन गार्डन में युवा व्यापारी एसोसिएशन का प्रथम मिलन समारोह गरिमामय एवं जोशपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत युवा व्यापारी पंजीयन और लक्की ड्रॉ कूपन वितरण से हुई, जिनके आधार पर लकी ड्रॉ में मुस्तफा, प्रयास बाबेल और जय भंडारी विजेता रहे।
उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संचालन कोर कमेटी सदस्य कार्तिक नीमा ने किया। इसके बाद कोर कमेटी का औपचारिक परिचय कराया गया, जिसमें अतिशय देशलहरा, गौरव रूनवाल, दीपक कटारिया, कार्तिक नीमा, निहीर जैन, अब्बासी बोहरा, बुरहान बगीचावाला, अर्पित कटकानी और रितेश रूनवाल शामिल थे।
