युवा व्यापारी एसोसिएशन के प्रथम मिलन समारोह में संगठन के उद्देश्यों, सहयोग और सेवा प्रकल्पों पर हुई खुलकर चर्चा

0

झाबुआ । स्थानीय शगुन गार्डन में युवा व्यापारी एसोसिएशन का प्रथम मिलन समारोह गरिमामय एवं जोशपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत युवा व्यापारी पंजीयन और लक्की ड्रॉ कूपन वितरण से हुई, जिनके आधार पर लकी ड्रॉ में मुस्तफा, प्रयास बाबेल और जय भंडारी विजेता रहे।

उद्घाटन स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। संचालन कोर कमेटी सदस्य कार्तिक नीमा ने किया। इसके बाद कोर कमेटी का औपचारिक परिचय कराया गया, जिसमें अतिशय देशलहरा, गौरव रूनवाल, दीपक कटारिया, कार्तिक नीमा, निहीर जैन, अब्बासी बोहरा, बुरहान बगीचावाला, अर्पित कटकानी और रितेश रूनवाल शामिल थे।

उद्देश्य, संगठनात्मक सोच और विकास पर प्रभावशाली वक्तव्य

कोर कमेटी सदस्यों अतिशय देशलहरा, गौरव रूनवाल, दीपक कटारिया, कार्तिक नीमा, निहीर बरडिया, अर्पित कटकानी और रितेश रूनवाल ने संगठन की प्रस्तावना, उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभा में उपस्थित युवा व्यापारियों को भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मंच द्वारा दिया गया। अपने विचार साझा करते हुए युवा व्यापारियों ने बड़ा सोचने, आपसी सहयोगी, तकनीकी प्रशिक्षण, आपसी संवाद की कमी से होने वाली धोखाधड़ी एवं मेडिकल चेकअप जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

सहभोज, संवाद और संगठन को मजबूती देने की प्रतिज्ञा

कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों का आभार कोर कमेटी सदस्य दीपक कटारिया द्वारा किया गया एवं सामूहिक राष्ट्रीयगान के बाद सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें आपसी संवाद, संगठनात्मक मजबूती और भावनात्मक एकजुटता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। अंकित गुप्ता, कुणाल पालीवाल और रुचिन रूनवाल सहित अन्य व्यापारियों ने आयोजन की सराहना की और कोर कमेटी को आगामी कार्यों हेतु शुभकामनाएं दीं। यह प्रथम मिलन समारोह न केवल विचारों का आदान-प्रदान था, बल्कि झाबुआ के युवाओं में व्यापारिक नेतृत्व, सेवा और संगठित प्रयास की एक नई ऊर्जा का संचार भी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.