समग्र आईडी ई-केवाईसी अभियान, योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

0

लोहित झामर, मेघनगर

कलेक्टर नेहा मीना और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  रितिका पाटीदार के निर्देशन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक आम जन तक पहुंचाने के लिए के  समग्र आईडी  आधार ई केवाईसी करवाया जाना अनिवार्य किया गया।तथा  मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा जी द्वारा बताया गया कि नगर परिषद के समस्त वार्डो में वार्ड वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें दिनांक 10/0 7/ 2025 से  25/07/2025 तक   विशेष ई केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें (1)नगर परिषद अंतर्गत दूरस्थ वार्ड वाले  क्षेत्र में अभियान का क्रियान्वयन सेवा प्रदाता एजेंसीयों जैसे (एमपी ऑनलाइन, सीएससी, एल एस के)वार्ड प्रभारी  के माध्यम से भी किया जाना है।(2) ई केवाईसी की प्रक्रिया नागरिकों के लिए निशुल्क एवं इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नागरिकों द्वारा देय नहीं है ।(3) नागरिकों  को ईकेवाईसी एजेंसी के केंद्र पर उनके बायोमेट्रिक,आई आर एस अथवा ओटीपी के माध्यम से आधार आईडी विवरण अनुसार किया जाता है। नगर परिषद के समस्त वार्डो में समग्र पोर्टल से नागरिकों के समग्र आई डी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई केवाईसी पूर्ण करने के उद्देश्य को पूरा करने हेतु वार्ड प्रभारियों द्वारा डोर टू डोर सर्व कर ई केवाईसी का कार्य किया जा रहा।एवं   साथ ही शासन द्वारा  अधिक से अधिक संख्या में लोगों की  समग्र ई केवाईसी करवा कर सत प्रतिशत योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाए जाना है।अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर कचरा वाहन में  भी मुनादी के माध्यम से किया जा रहा है।साथ ही नगर के मुख्य चौराहों पर पोस्टर बैनर लगा कर भी  प्रचार प्रसार किया जा रहा है।उक्त कैंप के दौरान वार्ड नंबर 03 पार्षद लाखन सिंह देवाणा ,एवं अक्षय देवाणा, कटारा मैडम,एवं पंकज पंचाल,राजू निनामा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.