स्वास्थ्य सेवाओं का हाल, मेघनगर सामुदायिक केंद्र का बदहाल ट्रीटमेंट रूम

0

लोहित झामर, मेघनगर

मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ट्रीटमेंट रूम बदहाल स्थिति में है। यह केंद्र महत्वपूर्ण आवागमन का केंद्र होने के कारण आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं और अन्य मामलों में प्राथमिक उपचार का मुख्य स्थान है। यहां मरीजों की त्वरित ड्रेसिंग की जाती है, जिसके बाद ही उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। ऐसे में ट्रीटमेंट रूम की यह जर्जर हालत चिंता का विषय है।

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार बजट बढ़ा रही है, लेकिन यदि आला अधिकारी इन निधियों का सही से क्रियान्वयन नहीं करते हैं, तो ऐसी ही स्थितियां देखने को मिलेंगी। हाल ही में हुई रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे, उसे अब केवल एक औपचारिक या खानापूर्ति मात्र ही कहा जा सकता है। इस बैठक के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वर्तमान स्थिति यह दर्शाती है कि मरीजों के कल्याण से जुड़े त्वरित कार्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है।

जवाबदेही की कमी और व्यवस्थागत खामियां

यह स्थिति सिस्टम में गहरी खामी और अधिकारियों की घोर लापरवाही को उजागर करती है। जब मरीजों को तत्काल और उचित उपचार की आवश्यकता होती है, उस समय मूलभूत सुविधाओं का अभाव गंभीर सवाल खड़े करता है। यह स्पष्ट रूप से जवाबदेही की कमी और व्यवस्थागत खामियों का परिणाम है। संबंधित अधिकारियों को इस मामले पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और ट्रीटमेंट रूम की स्थिति में सुधार करना चाहिए, ताकि मरीजों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण में प्राथमिक उपचार मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.