पेटलावद में 4 करोड़ की लागत से बनेगा नया सर्किट हाउस

0

शान ठाकुर, पेटलावद

लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 289वीं बैठक में अनुमोदित कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है, दिनांक 27.06.2025 को संपन्न अपर मुख्य सचिव, म०प्र० शासन लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में स्थाई वित्तीय समिति की 289 वीं बैठक के अनुमोदन अनुसार पेटलावद में 4 करोड़ से अधिक की लागत से सर्किट हॉउस बनाये जाने को लेकर प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर की गई है। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से पेटलावद को बड़ी सौगात मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.