कैन में भरकर मोटरसाइकिल से किया जा रहा था नकली ताड़ी का परिवहन, एक गिरफ्तार

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर 

नकली ताड़ी बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज फिर नानपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल से नकली ताड़ी भर कर ले जाते हुए सेजगाव रोड पर पकड़ा।

पुलिस के अनुसार जगत पिता मानसिंह उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम आजंदा हैं जो गुरुवार सुबह 210 लीटर ताड़ी 6 केनो में भरकर धार जिले के डही की ओर ले जा रहा था। नानपुर पुलिस ने सेजगांव रोड पर उक्त व्यक्ति को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा एवं कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक मोटरसाइकिल व 210 लीटर ताड़ी विधिवत जप्त की गई।

नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने बताया कि अवैध रूप से नकली ताड़ी बेचने व ले जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहती है। इसके पूर्व भी एक बस से लगभग 400 लीटर नकली ताड़ी ले जाते हुए बड़ी कार्रवाई की थी जो जिले भर में चर्चा विषय बनी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.