हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण

0

जितेंद्र वर्मा, जोबट

पर्यावरण संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी के तहत मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। हरियाली महोत्सव के तहत पुलिस थाना जोबट में रविवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पुलिस अध्यक्ष राजेश व्यास, जोबट एसडीएम अर्थ जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, जोबट थाना प्रभारी विजय वास्केल सहित अन्य अधिकारी व पुलिस स्टाफ ने पौधारोपण किया।

इस दौरान विभिन्न छाया दार एवं फल एवं फूलों के पौधे लगाए गए। अलीराजपुर पुलिस अध्यक्ष राजेश व्यास ने कहा कि प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा उन्होंने कहा कि सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इसके लिए केवल पौधरोपण करना पर्याप्त नहीं है। बल्कि बड़े होने तक उनकी देख रेख कर पालन पोषण बहुत जरूरी है तभी एक पौधा पेड़ बन सकेगा,यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति समाज की जिम्मेदारी का प्रतीक बन गया हरियाली सिर्फ जंगलों की नहीं, जिम्मेदारी हमारी भी है हम जितना पेड़ लगाएँगे, उतना जीवन सुरक्षित करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.