राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन

0

झाबुआ। राष्ट्र निर्माण की भावना से प्रेरित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, और आने वाले समय में इसी उपलक्ष्य में झाबुआ नगर में एक भव्य पथ संचलन निकाला जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन की तैयारियों की शुरुआत आज झाबुआ में वस्तु भंडार के शुभारंभ से हुई।

वस्तु भंडार वह स्थान है जहां स्वयंसेवक गणवेश, संघ की , पेंट ,जूते, मोजे, बेल्ट ,टोपी ,सफेद शर्ट व दंड प्राप्त कर सकेंगे। इसका उद्घाटन संघ के अधिकारी एवं स्वयंसेवको की गरिमामयी उपस्थिति में यज्ञ मैन्स वियर पर संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में नगर के कई वरिष्ठ स्वयंसेवकों, कार्यकर्ताओं और उत्साही युवाओं की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा गया कि आगामी पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में भाग लेंगे , समाज को संगठन, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश देगा।

नगरवासी इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और अनेक परिवार अपने बच्चों को संघ में जोड़ने हेतु प्रेरित हो रहे हैं। वस्तु भंडार का शुभारंभ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गणवेश आसानी से सुलभ हो सकेगा और स्वयंसेवक अधिक राष्ट्रभक्ति के रूप में सहभागी बन सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.